इस बार दिव्या सैन की कुश्ती की ये वीडियो घुमारमी , हिमाचल प्रदेश की हैं। हिमाचल प्रदेश में पहाड़ पर पब्लिक बैठ कर इत्मीनान से कुश्ती दंगल का लुत्फ़ उठाती हैं। महिला और पुरुष की कुश्ती को उन्होंने पहली बार देखा , और बहुत पसंद किया। हालांकि हिमाचल का पुरुष पहलवान महिला पहलवान से हारे ये दंगल कमिटी को भी गंवारा न हुआ । एक बार दिव्या सैन ने जब अपने प्रतिद्वंदी को सीधे साफ़ तौर पर परास्त किया , तो भी उन्होंने कुश्ती नहीं दी और एक बार फिर कुश्ती को दुबारा चालु कराया। एक बार फिर दिव्या सैन ने जब उसे चित्त किया तो उपहास करते हुए दंगल कमिटी के आयोजक ने कहा " आज जिस मर्द ने ये बेइज्जती कराई हैं , इसको पकड़ो और ले जाओ ! अब हमारी औरते बोलेंगी की तू हमारे आगे कुछ नहीं हैं ! " उनकी इस बात पर हज़ारों हज़ार दर्शकों ने खूब कहकहे लगाए। बड़ा मनोरंजन हुआ , पैसे वसूल ! आप भी देखिये।
This time Divya Sain fought with a male opponent at Hills of Himachal Pardesh, Folks sit on the hill side and watch the wrestling bouts peacefully. Watching women fighting with men was their first chance , it was like a dream but seeing is believing. The member of Dangal committee felt it hard to believe when Divya pinned her male opponent . They restarted the match , and again Divya Pinned him. A member of the dangal committee was heard saying on mike that whoever this wrestler is has put men on shame. He further said that now our women will jokingly mock at us and will say we are nothing against them. All the crowed laughed at this. It was a full on show , wrestling , men vs women, music and jokes . watch yourself.
No comments:
Post a Comment