उत्तर प्रदेश केसरी - दिव्या पहलवान।
आज का दिन उत्तरप्रदेश की इस बेटी के नाम रहेगा ये कहना कोई अतिश्योक्ति न होगी । अपने प्रतिद्वंदी को बाई फाल चित्त कर दिव्या ने उत्तर प्रदेश केसरी को जो खिताब आज अपने नाम किया वो वाकई काबिले तारीफ हैं। आप ने प्राथमिक कक्षाओं में जरूर पढ़ा होगा की हीरा कार्बन का अपररूप हैं। लेकिन घने , भतेरे दबाव के बाद ही कार्बन अर्थात कोयला हीरे की शक्ल लेता हैं। दिव्या को कोयले से हीरा बनने में कितना दबाव झेलना पड़ा होगा इसकी कहानी फिर कभी , लेकिन आज इस हीरे की चमक पूरे उत्तर प्रदेश को दिखाई पड़ी ये आज के दिन का इतिहास है । अनायास ही उत्तर प्रदेश की झोली में आ पड़े इस हीरे की चमक उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्य मंत्री जी योगी जी आदित्यनाथ भी जरूर देखें और अपने प्रदेश की इस बेटी के लिए जरूर दो शब्द कहें ये मेरी दिली इच्छा हैं। दिव्या अब वर्ल्ड चैंपियन बनने को आतुर हैं , और पोलैंड में विश्व चैंपियन बनने के लिए अपनी दावेदारी पेश करेगी। देश प्रदेश के खेल प्रेमियों से प्रार्थना हैं की दिव्या के लिए शुभकामनाएं भेजें। इस महिला पहलवान में दम है। मैं पिछले कई वर्षों से कह रहा हूँ की ये एक दिन ओलिंपिक खेलगी ही नहीं पूरे मैडल जीत कर पूरे भारतवासियों को गर्व की अनुभूति कराएगी।
Thanks,
Pahalwan ji
( Deepak Ansuia Prasad Bhardwaj)
No comments:
Post a Comment